World Theatre Day: राजकुमार राव से लेकर नवाजुद्दीन तक, थियेटर से हैं ये कलाकार; बॉलीवुड में कर रहे कमाल

World Theatre Day: राजकुमार राव से लेकर नवाजुद्दीन तक, थियेटर से हैं ये कलाकार; बॉलीवुड में कर रहे कमाल



पंकज नवाजुद्दी राजकुमार
– फोटो : फोटो- सोशल मीडिया से

विस्तार


आज विश्व रंगमंच दिवस (वर्ल्ड थियेटर डे) है। इसे मनाने का मकसद रंगमंच के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। थियेटर में उन कहानियों पर नाटक होता है जो कहानियां हमारे आस-पास घटती हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार हैं जो पहले थियेटर की दुनिया में थे, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। आज ये लोग बॉलीवुड में बहुत अच्छा कर रहे हैं। इस खबर में इन्हीं के बारे में जानेंगे।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *