Yami Gautam: क्यों यामी गौतम ने बेटे को मीडिया से रखा दूर? ऐसा करने की वजह भी साझा की

Yami Gautam: क्यों यामी गौतम ने बेटे को मीडिया से रखा दूर? ऐसा करने की वजह भी साझा की



यामी गौतम
– फोटो : इंस्टाग्राम @yamigautam

विस्तार


कई सेलिब्रिटीज के बच्चों की तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर नजर आती है। वहीं कुछ सेलिब्रिटी ऐसे भी हैं, जो अपने बच्चों की एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आने नहीं देते हैं, ना ही मीडिया को इस बात की इजाजत देते हैं कि उनके बच्चों की फोटो क्लिक की जाए। ऐसा ही फैसला यामी गौतम ने भी अपने बेटे के लिए लिया है। 

Trending Videos

बच्चों की प्राइवेसी पर ध्यान देने की जरूरत 

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने बताया कि वह इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि उनके बेटे की तस्वीरें पैपराजी ना क्लिक करें। वह यह भी बताती हैं कि मीडिया और पैपराजी भी अब इस बात को समझ गए हैं। बेटे के लिए यामी ने यह फैसला एक खास वजह से लिया है। वह मानती हैं कि बच्चों की प्राइवेसी बरकरार रहनी चाहिए। साथ ही जब बच्चा बड़ा हो रहा होता है तो बहुत चीजों पर ध्यान देना चाहिए। 

ये खबर भी पढ़ें: Yami Gautam: जब ‘विक्की डोनर’ में अपने रोल को लेकर पेरेंट्स से डरी हुई थीं यामी गौतम, फिर कैसे की फिल्म?

फैमिली से करियर में सपोर्ट मिला

आगे यामी गौतम यह भी बताती हैं कि मां बनने के बाद उन्हें परिवार से, पति आदित्य धर से काफी सपोर्ट मिला। आदित्य काफी अच्छे पिता बन गए हैं। परिवार में सभी लोग यामी को करियर में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं। यामी को यकीन है कि वेदविद को उनके काम पर एक दिन गर्व होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Yami Gautam Net Worth: यामी गौतम ने छोटे पर्दे से लगाई ऊंची छलांग, आज है करोड़ों की मालकिन; जानें नेटवर्थ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *