Yash: ‘केजीएफ 2’ की रिलीज को पूरे हुए तीन साल, प्रशंसकों को है रॉकिंग स्टार यश की ‘KGF 3’ पर अपडेट का इंतजार

Yash: ‘केजीएफ 2’ की रिलीज को पूरे हुए तीन साल, प्रशंसकों को है रॉकिंग स्टार यश की ‘KGF 3’ पर अपडेट का इंतजार



साउथ अभिनेता यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में यश एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म ‘टॉक्सिक’ की एक झलक देखकर प्रशंसक फिल्म के लिए और भी उत्साहित हो गए हैं। वहीं यश के कुछ फैंस को उनकी फिल्म ‘केजीएफ 3’ के अपडेट का बेसब्री से इंतजार है। 

 




Trending Videos

Rocking Star KGF 2 completes 3 years of its release fans expect an update on Toxic south actor yash KGF 3

2 of 5

आखिर कब रिलीज होगी KGF 3?
– फोटो : सोशल मीडिया


123 डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, आज 14 अप्रैल के दिन तीन साल पहले यश की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘केजीएफ 2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF: chapter 2’ की सफलता के बाद आज फिल्म की रिलीज के तीन साल होने पर फैंस इसके तीसरे पार्ट के अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं।

 


Rocking Star KGF 2 completes 3 years of its release fans expect an update on Toxic south actor yash KGF 3

3 of 5

फैंस को है केजीएफ 3 के अपडेट का इंतजार
– फोटो : सोशल मीडिया


रॉकिंग स्टार यश के फैंस ‘KGF: Chapter 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म कब शुरू होगी। फिल्म की कहानी क्या होगी। फिल्म को लेकर ना ही होम्बले फिल्म्स और निर्देशक प्रशांत नील की ओर से कोई अपडेट सामने आया है। 

 


Rocking Star KGF 2 completes 3 years of its release fans expect an update on Toxic south actor yash KGF 3

4 of 5

फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगे यश
– फोटो : सोशल मीडिया


हालांकि, केजीएफ 3 की घोषणा भी अभी तक नहीं की गई है। वहीं फैंस आज केजीएफ 2 की रिलीज के तीन साल पूरे होने पर केजीएफ 3 के अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं। बहरहाल, यश निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ अपनी आगामी गैंगस्टर फिल्म ‘Toxic’ पर काम कर रहे हैं। फिल्म की एक झलक यश के जन्मदिन पर दिखाई गई थी, जो प्रशंसकों को बेहद पसंद भी आई।

 


Rocking Star KGF 2 completes 3 years of its release fans expect an update on Toxic south actor yash KGF 3

5 of 5

टॉक्सिक की झलक फैंस को आई पसंद
– फोटो : सोशल मीडिया


वहीं केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील इस समय ‘ड्रैगन’ (जूनियर एनटीआर अभिनीत) और ‘सालार 2’ (प्रभास के साथ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग के बाद ही प्रशांत केजीएफ 3 पर काम शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Gang Movie: फिल्म को बनने में लगे पूरे 10 साल, मजहर खान का सपना थी फिल्म ‘गैंग’, आर डी बर्मन का आखिरी संगीत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *