साउथ अभिनेता यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में यश एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म ‘टॉक्सिक’ की एक झलक देखकर प्रशंसक फिल्म के लिए और भी उत्साहित हो गए हैं। वहीं यश के कुछ फैंस को उनकी फिल्म ‘केजीएफ 3’ के अपडेट का बेसब्री से इंतजार है।
123 डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, आज 14 अप्रैल के दिन तीन साल पहले यश की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘केजीएफ 2’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF: chapter 2’ की सफलता के बाद आज फिल्म की रिलीज के तीन साल होने पर फैंस इसके तीसरे पार्ट के अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं।
रॉकिंग स्टार यश के फैंस ‘KGF: Chapter 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म कब शुरू होगी। फिल्म की कहानी क्या होगी। फिल्म को लेकर ना ही होम्बले फिल्म्स और निर्देशक प्रशांत नील की ओर से कोई अपडेट सामने आया है।
हालांकि, केजीएफ 3 की घोषणा भी अभी तक नहीं की गई है। वहीं फैंस आज केजीएफ 2 की रिलीज के तीन साल पूरे होने पर केजीएफ 3 के अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं। बहरहाल, यश निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ अपनी आगामी गैंगस्टर फिल्म ‘Toxic’ पर काम कर रहे हैं। फिल्म की एक झलक यश के जन्मदिन पर दिखाई गई थी, जो प्रशंसकों को बेहद पसंद भी आई।