अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म को हाल ही में फिर से री-रिलीज किया गया। इस बीच इसके सीक्वल को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में कल्कि के किरदार अदिति के पति तरन का किरदार निभाने वाले कुणाल रॉय कपूर ने फिल्म की रि-रिलीज को लेकर बात की है।
सीक्वल को लेकर बोले कुणाल रॉय कपूर
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कुणाल ने बताया कि अच्छा लगता है कि जब आपके किरदार को कई सालों तक याद रखा जाता है। इंटरव्यू के दौरान फिल्म के सीक्वल को लेकर उनसे बात की गई। इस पर कुणाल ने कहा कि फिल्म और किरदारों की कहानी अब खत्म हो चुकी है। उन किरदारों की कहानी को सीक्वल की जरूरत नहीं है।
अपने किरदार को लेकर बोले कुणाल
कुणाल रॉय कपूर ने कहा कि उनका और कल्कि का किरदार अभी कहां होगा? उन्हें डिवोर्स कोर्ट में तो नहीं होना चाहिए। वे खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे होंगे। मैं नहीं कह सकता कि अदिति, तरन के साथ खुश होगी या नहीं लेकिन तरन इस शादी में जरूर खुश होगा।
11 साल बाद री-रिलीज हुई फिल्म
ओरिजिनल रिलीज के 11 साल बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दोबारा धमाल मचा दिया। फिल्म की री-रिलीज के बाद भी इसे फैंस ने उतना ही प्यार दिया। फिल्म की लोकप्रियता और किरदारों की छाप में इन 11 सालों में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला।
ये सितारे आए थे नजर
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कल्की केकलां और कुणाल रॉय कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया था। इस फिल्म के सभी गाने दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे।