YJHD Re Release Collection: ‘ये जवानी है दीवानी’ ने 11 साल बाद फिर मचाई धूम, पहले दिन बटोरे इतने करोड़

YJHD Re Release Collection: ‘ये जवानी है दीवानी’ ने 11 साल बाद फिर मचाई धूम, पहले दिन बटोरे इतने करोड़



1 of 5

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’
– फोटो : सोशल मीडिया

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है।  इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। आज भी यह दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है जितनी कि रिलीज के समय थी। आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2013 में जब यह रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर यह एक बड़े हिट के रूप में सामने आई थी। फिल्म ने भारत में 188.57  रुपये का नेट कलेक्शन किया था, जो उस समय के हिसाब से यह एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

यह भी पढ़ें- Ram Gopal Varma: ‘मुझे मां पसंद थी, बेटी नहीं’, बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करना चाहते रामू




Yeh Jawaani Hai Deewani Re Release Box Office Day 1 Ranbir Kapoor Deepika Padukone

2 of 5

ये जवानी है दीवानी
– फोटो : यूट्यूब

11 साल बाद ये जवानी है दीवानी का धमाल

अब 11 साल बाद ‘ये जवानी है दीवानी’ ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी की है। री-रिलीज के बाद इस फिल्म ने दोबारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर एक बार फिर से शानदार शुरुआत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुक माय शो पर फिल्म के लगभग 75,000 टिकट्स बिके। इसके अलावा शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया। यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि फिल्म की लोकप्रियता आज भी वैसी ही बनी हुई है। इसका खास असर दर्शकों पर 11 वर्षों के बाद भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-  Mufasa Box Office Collection Day 15: ‘मुफासा’ की रफ्तार पड़ी धीमी, 15वें दिन की कमाई में आई गिरावट


Yeh Jawaani Hai Deewani Re Release Box Office Day 1 Ranbir Kapoor Deepika Padukone

3 of 5

ये जवानी है दीवानी
– फोटो : इंस्टाग्राम

पहले सप्ताहांत में हो सकती है इतनी कमाई

अगर हम वीकएंड की बात करें तो फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी मजबूत दिखाई दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि ‘ये जवानी है दीवानी’ पहले सप्ताहांत के दौरान करीब छह करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है। किसी भी री-रिलीज फिल्म के लिए यह एक शानदार आंकड़ा है।


Yeh Jawaani Hai Deewani Re Release Box Office Day 1 Ranbir Kapoor Deepika Padukone

4 of 5

ये जवानी है दीवानी
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब

ये सितारे आए थे नजर

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कल्की केकलां, और कुणाल रॉय कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया था। इस फिल्म के सभी गाने दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे। 


Yeh Jawaani Hai Deewani Re Release Box Office Day 1 Ranbir Kapoor Deepika Padukone

5 of 5

‘रामायण’
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamnamitmalhotra

इन फिल्मों में दिखेंगे रणबीर

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास एनिमल नाम की भी फिल्म है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचा सकती हैं।

संबंधित वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *