आज दिग्गज अभिनेता शशि कपूर की 87वीं जयंती है। इस मौके पर उनके पोते अभिनेता जहान कपूर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दिग्गज अभिनेता के जीवन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं। जहान कपूर को हाल ही में नेटफ्लिक्स ड्रामा “ब्लैक वारंट” में देखा गया। उन्होंने अपने दादा के इस विशेष दिन को मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर कई थ्रोबैक तस्वीरें साझा कीं।
शेयर की यादगार तस्वीरें
जहान द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक तस्वीरों में शशि कपूर की पहली तस्वीर में वह अपने घर में आराम से बैठे हुए, पारंपरिक सफेद कुर्ता-पायजामा पहने, हाथ में किताब और लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में एक योद्धा की तस्वीर दिख रही है। दूसरी तस्वीर में शशि कपूर को पृथ्वी थिएटर में पोज देते हुए देखा जा सकता है। जहान कपूर ने एक सरल मार्मिक कैप्शन लिखा, “सालगिरह दादाजी।”
यह खबर भी पढ़ें: Ayan Mukerji: अयान मुखर्जी ने प्रार्थना सभा में पैपराजी से प्राइवेसी का किया अनुरोध, कहा- ये दुर्गा पूजा नहीं
View this post on Instagram
A post shared by Zahan (@zahankapoor)
शशि कपूर के बारे में
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शशि कपूर ने अपने सफर की शुरुआत साल 1948 की फिल्म ‘आग’ में एक बाल कलाकार के रूप में की। इसका निर्देशन उनके बड़े भाई राज कपूर ने किया था। मुख्य भूमिकाओं में वह पहली बार साल 1961 की फिल्म ‘धर्मपुत्र में आए। इसके बाद वह ‘दीवार’ ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘कभी कभी’, ‘सिलसिला’ और ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते दिखे। उन्होंने अपने करियर में चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Jaat: सनी देओल की ‘जाट’ के लिए रणदीप हुड्डा ने किया शारीरिक बदलाव, ‘रणतुंगा’ का किरदार निभाने के लिए बढ़ाया वजन
जहान कपूर का वर्क फ्रंट
जहान कपूर ने हंसल मेहता की एक्शन थ्रिलर ‘फराज’ से डेब्यू किया और हाल ही में ओटीटी सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ में नजर आए। सीरीज का प्रीमियर 10 जनवरी को हुआ। हालांकि, उनके किसी आगामी प्रोजेक्ट की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।