Site icon bollywoodclick.com

Zayed Khan: अपनी अगली फिल्म पर अभिनेता ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘जो कुछ भी हूं फिल्म ‘मैं हूं ना’ के कारण हूं’

Zayed Khan: अपनी अगली फिल्म पर अभिनेता ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘जो कुछ भी हूं फिल्म ‘मैं हूं ना’ के कारण हूं’


राजस्थान के जयपुर में कुछ दिन पहले आईफा अवॉर्ड आयोजित हुए थे। इस अवॉर्ड फंक्शन में सितारों की महफिल जमीं, गायक से लेकर अभिनेता तक सभी लोग शामिल हुए। इस आयोजन में अमर उजाला से अभिनेता जायद खान ने भी बातचीत की। 

Trending Videos

आईफा से जुड़ी है बीस साल की यात्रा 

जायद खान कहते हैं, ‘आईफा में आकर ऐसा लग रहा है कि एक उम्र ही गुजर गई है। मैं इस अवॉर्ड फंक्शन से 20-21 साल से जुड़ा हूं। मेरा पहला आईफा 2005 में साउथ अफ्रीका में था। चलते-चलते बीस साल निकल गए लेकिन हम खुश हैं कि आईफा जयपुर में आयोजित हुआ। जयपुर की इतिहास के पन्नों में खास जगह है। सच में यहां आकर बहुत अच्छा लगा।’

ये खबर भी पढ़ें: IIFA Awards: क्या नील नितिन मुकेश की भी मदद करेंगे सलमान खान? एक्टर ने दिया रिएक्शन 

अपनी हिट फिल्म ‘मैं हूं ना’ पर बात की 

फिल्म ‘मैं हूं ना(2004)’ के बारे में भी जायद खान बात करते हैं। यह फिल्म उनके करियर की हिट और खास फिल्म रही है। इसमें उन्होंने लकी का किरदार निभाया था, फिल्म में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म के बारे में जायद कहते हैं, ‘मैं जो हूं, फिल्म ‘मैं हूं ना’ के कारण हूं और आगे भी रहूंगा।’

ये खबर भी पढ़ें:IIFA 2025: आईफा में जुबिन नौटियाल ने अपने गाने ‘दुआ’ को लेकर कही बड़ी बात, जिंदगी जीने का मंत्र साझा किया  

आने वाली फिल्म का जिक्र भी किया  

जायद खान को दर्शक दोबारा बड़े पर्दे पर कब देख पाएंगे? इस सवाल पर जायद का कहना है कि वह अभी इस बारे में कुछ बता नहीं सकते हैं कि कब तक फिल्मों में नजर आएंगे। लेकिन अभिनेता ने इतना जरूर बताया कि उनके पास इस साल एक फिल्म है। 

Exit mobile version