1 of 5
जिद्दी गर्ल्स
– फोटो : सोशल मीडिया

2 of 5
जिद्दी गर्ल्स
– फोटो : यूट्यूब
शो में दिखेगी इस कॉलेज की कहानी

3 of 5
जिद्दी गर्ल्स
– फोटो : यूट्यूब
निर्माताओं ने जारी किया डिसक्लेमर
ट्रेलर सामने आते ही मिरांडा हाउस के छात्र और कॉलेज प्रशासन सक्रिय हो गए। कॉलेज की प्रिंसिपल ने फिल्म निर्माताओं को पत्र लिखकर शो और ट्रेलर में ‘एमएच’ का संदर्भ हटाने की मांग की। इसके बाद मिरांडा हाउस छात्र संघ और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने भी इस पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने के बाद शो के निर्माताओं ने शुक्रवार को एक डिस्क्लेमर जारी किया। डिस्क्लेमर में कहा गया, “यह शो एक काल्पनिक कृति है। यह एक काल्पनिक संस्थान और पात्रों पर आधारित है। इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति, संस्था या शैक्षिक संस्थान को बदनाम करना नहीं है।” शोनाली बोस खुद मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “शो देखें, इसमें कोई भी नकारात्मकता नहीं है।” बोस ने इससे पहले ‘द स्काई इज पिंक’ और ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। ‘जिद्दी गर्ल्स’ 27 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

4 of 5
जिद्दी गर्ल्स
– फोटो : यूट्यूब
प्रिंसिपल और छात्रों ने जताई आपत्ति
मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल, बिजयलक्ष्मी नंदा ने शोनाली बोस को लिखे पत्र में कहा था कि शो और ट्रेलर से ‘एमएच’ का संदर्भ हटाया जाए। मिरांडा हाउस छात्र संघ ने एक बयान जारी कर कहा कि शो का कंटेंट कॉलेज की 77 वर्षीय धरोहर को बदनाम करता है। यह मिरांडा हाउस के मूल्यों और उद्देश्य को गलत तरीके से पेश करता है। इसमें यह भी कहा गया है कि इस तरह का प्रतिनिधित्व कॉलेज की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है और यह न केवल गलत बल्कि चिंताजनक भी है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रौनक खत्री ने इस शो के मिरांडा हाउस परिसर में शूट होने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “जब ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्म को परिसर में शूट करने की अनुमति नहीं दी गई थी तो ‘जिद्दी गर्ल्स’ को शूट करने की अनुमति क्यों दी गई?”

5 of 5
जिद्दी गर्ल्स
– फोटो : सोशल मीडिया
ये कलाकार आएंगे शो में नजर
‘जिद्दी गर्ल्स’ का निर्माण प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले रंजीता प्रीतीश नंदी और इशिता प्रीतीश नंदी ने किया गया है। इसमें नवोदित कलाकार अतिया तारा नायक, उमंग भड़ाना, जैना अली, दीया दामिनी और अनुप्रिया कैरोली शामिल हैं। वहीं, इसमें सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।