साउथ एक्टर विष्णु मांचू की पैन इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में एक साथ कई भाषाओं में रिलीज हुई। जानिए तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने कितने की कमाई की है।
वीकएंड का नहीं मिला फायदा
sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, मल्टीस्टाट फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने पहले दिन शुक्रवार को 9.35 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं दूसरे दिन शनिवार को विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने 7.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं आज तीसरे दिन रविवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
तीसरे दिन का कलेक्शन
आज तीसरे दिन रविवार को फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने महज 5.66 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 22.16 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। एक तरह से देखा जाए तो फिल्म को वीकएंड का भी कुछ खास फायदा नहीं मिला है।
फिल्म की स्टार कास्ट
कन्नप्पा का निर्माण मोहन बाबू ने किया है। फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार और मधू के अलावा भी कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है, जबकि विष्णु मांचू ने इसकी पटकथा लिखी है।