OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का जबर धमाल, रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का जबर धमाल, रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज



बीते हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई दिलचस्प फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं। सिनेमाघरों में भी बहार आई रही। एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए अब ये वीक भी कम खास नहीं। थिएटर्स में तो फिल्मों की बाहर है ही, साथ ही ओटीटी पर भी खूब धमाल होने वाला है। जानते हैं इस वीक की ओटीटी लिस्ट….




Trending Videos

OTT Release This Week: Mandala Murders Sarzameen Happy Gilmore 2 Until Dawn these films And Series will stream

मंडला मर्डर्स
– फोटो : इंस्टाग्राम: @netflix


मंडला मर्डर्स

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की साझेदारी में बनी वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ इस हफ्ते दस्तक देगी। वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और रघुबीर यादव जैसे सितारों से सजी इस सीरीज में चरणदासपुर के प्राचीन यंत्र के रहस्य उजागर होंगे। वाणी सीरीज में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रिया थॉमस के रोल में नजर आएंगी। यह सीरीज 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।


OTT Release This Week: Mandala Murders Sarzameen Happy Gilmore 2 Until Dawn these films And Series will stream

सरजमीन
– फोटो : सोशल मीडिया


सरजमीन 

काजोल, इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन और मिहिर आहूजा जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘सरजमीन’ भी इस हफ्ते की लिस्ट में है। यह 25 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म की काहनी एक ऐसे आर्मी ऑफिसर की है, जो कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने की कोशिश करती है। इसके लिए वह कोई भी कीमत देने को तैयार है। काजोल ने फिल्म में इब्राहिम की मां का रोल अदा किया है। फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है।


OTT Release This Week: Mandala Murders Sarzameen Happy Gilmore 2 Until Dawn these films And Series will stream

रंगीन
– फोटो : इंस्टाग्राम @primevideoin


रंगीन

इस शो में विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा नजर आएंगे। इसकी कहानी एक ऐसे इंसान पर आधारित  है, जिसे अपनी पत्नी से धोखा मिलता है और वह उस धोखे का बदला लेने के लिए एक बड़ा कदम उठाता है। ‘रंगीन’ शो को आप 25 जुलाई से प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।


OTT Release This Week: Mandala Murders Sarzameen Happy Gilmore 2 Until Dawn these films And Series will stream

‘सौंकन सौंकने 2’
– फोटो : सोशल मीडिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *