Salim Aktar Prayer Meet: आज हुई निर्माता सलीम अख्तर की प्रार्थना सभा, गमला लेकर पहुंचे जैकी श्रॉफ

2 of 5
फिल्म ‘हाउसफुल 2’
– फोटो : सोशल मीडिया

3 of 5
फिर हेरा फेरी
– फोटो : सोशल मीडिया
फिर हेरा फेरी
फिर हेरा फेरी तो हर कॉमेडी प्रेमी की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने राजू का किरदार निभाया था जो अपने दोस्तों श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) के साथ पैसा कमाने के चक्कर में उलझ जाता है। इन तीनों की तिकड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि फिल्म के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर हैं। “25 दिन में पैसा डबल” और “ये बाबू राव का स्टाइल है” जैसे डायलॉग्स तो मीम्स की दुनिया में अब भी छाए हुए हैं।

4 of 5
ओएमजी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar
ओएमजी 2
ओएमजी 2 में अक्षय कुमार ने एक अलग ही अंदाज में दर्शकों का दिल जीता था। इस फिल्म में उन्होंने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया था, जो एक आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाता है। फिल्म ने शिक्षा और धर्म जैसे गंभीर मुद्दों पर बात की गई है, लेकिन इसे इतने सहज और मनोरंजक तरीके से पेश किया गया कि हर कोई इससे जुड़ गया। अक्षय और पंकज त्रिपाठी के शानदार अभिनय और कहानी का सामाजिक संदेश इस सीक्वल को खास बनाता है।

5 of 5
जॉली एलएलबी 2
– फोटो : यूट्यूब
जॉली एलएलबी 2