{“_id”:”67c43ee2144983f9d406ce03″,”slug”:”television-actress-avika-gor-ask-about-her-role-in-naagin-season-7-2025-03-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Avika Gor: क्या टीवी सीरियल नागिन के सातवें सीजन में नजर आने वाली हैं अविका गौर? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
अविका गौर – फोटो : इंस्टाग्राम- @avikagor
विस्तार
एकता कपूर के धारावाहिक ‘नागिन’ के सातवें सीजन में अभिनय को लेकर अभिनेत्री अविका गौर का नाम सामने आ रहा है। इन अटकलों पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक सवाल करके इस बात पर चुप्पी तोड़ी है।
Trending Videos
अभिनेत्री को नहीं है जानकारी
टेलीविजन शो के चर्चित धारावाहिक ‘बालिका वधू’ की अभिनेत्री अविका गौर अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। ‘नागिन 7’ में अभिनय को लेकर एक्ट्रेस की काफी चर्चा हो रही है। इस बारे में अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में सवाल किया कि वह नागिन सीरियल के सातवें सीजन में आने वाली हैं। क्या यह सही है? तो इसकी जानकारी उन्हें क्यों नहीं है।
हाल ही में निर्माता एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ‘नागिन’ के सातवें सीजन को लेकर घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि वह इस सीरियल को बनाने का प्रयास कर रही हैं। इस वीडियो में एकता ने ‘नागिन’ के अपकमिंग सीजन की थीम के बारे में बताते हुए कहा कि सर्व, सुपर श्रेष्ठ, परम श्रेष्ठ, अनादि, सुपर अनादि, नागिन। ‘नागिन’ का छठवां सीजन साल 2022 में आया था, जिसका प्रसारण जुलाई 2023 में बंद हो गया था।
‘बालिका वधू’ से नाम कमाने के बाद अविका गौर ने ‘ना आना इस देश लाडो’ के दूसरे भाग में काम किया था, जिसका नाम ‘लाडो 2- वीरपुर की मर्दानी’ था। इस धारावाहिक का प्रसारण 6 नवंबर 2017 से 23 मई 2018 तक हुआ था।