Border 2: दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने सनी देओल-वरुण धवन को किया ज्वाइन, बॉर्डर 2 के सेट से तस्वीर वायरल

Border 2: दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने सनी देओल-वरुण धवन को किया ज्वाइन, बॉर्डर 2 के सेट से तस्वीर वायरल


सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जारी है। फिल्म का तीसरा शेड्यूल अब पुणे के नेशनल डिफेंस अकादमी में शूट किया जा रहा है। इसी बीच अब सेट से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दो और एक्टर्स भी फिल्म की कास्ट के साथ जुड़ गए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के लाडले अहान शेट्टी की, जो अब फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। 

Trending Videos

तस्वीर में सनी-वरुण के साथ दिलजीत-अहान

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में वरुण धवन अपने बॉर्डर 2 के लुक में नजर आ रहे हैं। उनके साथ लीजेंड सनी देओल बैठे हुए हैं। साथ ही अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस तस्वीर में भूषण कुमार भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही फिल्म के मेकर्स भी एक्टर्स के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। 

कैप्शन में दी जानकारी

इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग पुणे स्थित प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस अकैडमी में शुरू हो गई है। दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अब सनी देओल और वरुण धवन के साथ मिलकर शौर्य और एकता की एक भव्य कहानी को पर्दे पर उतारेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधी दत्ता द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो कि गणतंत्र दिवस वीकेंड पर आएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *