जावेद अख्तर
जावेद अख्तर आम जिंदगी में भी काफी खुलकर अपनी बात रखते हैं। वह भी जब कभी सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं तो चुप नहीं बैठते हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया की जीत पर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली को बधाई दी। इस पर कुछ यूजर्स ने जावेद अख्तर को लिखा कि क्या आप अपना राष्ट्रवाद साबित करने को तैयार हैं? इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया, ‘मैं एक क्रिकेट प्रेमी हूं और तुम जैसे छोटी सोच वाले लोग मुझे रोक नहीं सकते हैं, मेरी टीम को बधाई देने से। जहां तक राष्ट्रवाद का सवाल है तो मैं इसे तुम जैसे लोगों को क्यों साबित करूं? तुम और तुम्हारी पिछले पीढ़ियों का इससे कोई लेना-देना नहीं है, तुम इस शब्द का सही अर्थ नहीं समझते हो।’
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन भी अकसर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। पिछले दिनों भी एक किसान के लुक से उनकी तुलना की गई। एक मीम बनाकर शेयर किया गया है। जिस व्यक्ति ने ये मीम शेयर किया था, उसको अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया, जिसमें वह लिखते हैं- ‘ फनी है ये, लेकिन यह किसान आपसे ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं।’ इस तरह अभिषेक ने उस यूजर को अच्छा जवाब दिया, जो अभिषेक के लुक पर कमेंट कर रहा था।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू भी राजनीतिक विषयों पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। इस वजह से वह अकसर ट्रोल भी होती हैं। एक बार सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगा दिए कि तापसी पन्नू ने जेएनयू विवाद पर ट्विट करने के लिए पैसे लिए। इस पर तापसी ने उन्हें जवाब दिया। तापसी ने लिखा, ‘मैं तुम्हारी डील को कैसिंल करती हूं, अगली बार सोच थोड़ी ऊंची रखना।’