Deva On Ott: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भसड़ मचाने आ रहा ‘देवा’, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Deva On Ott: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भसड़ मचाने आ रहा ‘देवा’, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म


शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भसड़ मचाने को तैयार है। फिल्म इस साल की शुरूआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब अपनी रिलीज के लगभग दो महीने के बाद ‘देवा’ ओटीटी पर आने जा रही है। जिसकी जानकारी खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दी है।

Trending Videos

नेटफ्लिक्स ने दी जानकारी

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। इस बात की जानकारी खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर दी है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “भसड़ मचा, ट्रिगर चला.. देवा आ रहा है।” फिल्म के पोस्टर पर लिखा दिख रहा है 28 मार्च, जिससे जाहिर है कि फिल्म 28 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म

31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े, प्रवेश राणा, मनीष वाधवा, गिरीश कुलकर्णी, गौरव मोरे और प्रवीण पाटिल अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का ही मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।

यह खबर भी पढ़ें: फिल्म की शूटिंग के वक्त बुरी तरह घायल हुए ये एक्टर्स, करानी पड़ गई सर्जरी

ये है फिल्म की कहानी

‘देवा’ 2013 में आई रोशन एंड्रयूज की ही मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है। ‘देवा’ की कहानी मुंबई पुलिस के एसीपी देव अम्बरे पर केंद्रित है, जो एसीपी रोहन डिसिल्वा की रहस्यमयी हत्या की जांच करता है। एसीपी रोहन डिसिल्वा की पुलिस परेड ग्राउंड में वीरता पुरस्कार समारोह के दौरान हत्या कर दी गई थी।

यह खबर भी पढ़ें: L2 Empuraan: दर्शकों ने मोहनलाल की फिल्म को बताया मॉलीवुड की ‘KGF 2’, कुछ कहानी से हुए निराश; देखें रिएक्शन

विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आएंगे शाहिद

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद इन दिनों विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं पूजा हेगड़े इन दिनों वरुण धवन के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *