
2 of 5
धनश्री वर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम @dhanashree9
पहले भी रियलिटी शो में आ चुकी हैं नजर

3 of 5
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम
अलग हो चुकी है धनश्री-चहल की राहें
धनश्री और चहल की शादी 2020 में हुई थी। 18 महीने तक अलग रहने के बाद 20 मार्च 2025 को दोनों का तलाक हो गया। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई को जानकारी दी कि कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी है। अब वे दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।

4 of 5
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा
– फोटो : PTI
तलाक के मिले इतने करोड़ रुपये
तलाक के बाद एक और खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि चहल ने धनश्री को चार करोड़ 75 लाख रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने की सहमति दी थी। इसमें से दो करोड़ 37 लाख रुपये धनश्री को मिल चुके हैं, लेकिन बाकी रकम का भुगतान न होने की वजह से फैमिली कोर्ट ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है।

5 of 5
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम @dhanashree9
जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं दोनों