Heads Of States: प्रियंका के परिवार ने घर पर रखी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की स्क्रीनिंग, एक्ट्रेस ने दिए क्यूट रिएक्शन

Heads Of States: प्रियंका के परिवार ने घर पर रखी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की स्क्रीनिंग, एक्ट्रेस ने दिए क्यूट रिएक्शन



प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की रिलीज को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म एक्शन-कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा जॉन सीना और इदरीस एल्बा हैं। यह फिल्म भारत में 2 जुलाई 2025 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस फिल्म को अभी लोगों ने नहीं देखा है लेकिन प्रियंका चोपड़ा के परिवार ने अपने घर पर इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। इस पर प्रियंका चोपड़ा काफी खुश हुई हैं।




Trending Videos

Priyanka Chopra family puts special screening at home actress react on it

हेड्स ऑफ स्टेट की स्क्रीनिंग
– फोटो : सोशल मीडिया


प्रियंका के घर पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपने घर पर ‘हेड्स ऑफ स्टेट्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी और प्रियंका चोपड़ा को सरप्राइज दिया। घर के सभी लोगों ने फिल्म के पोस्टर के सामने पोज दिए। वह लोग प्रियंका को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित दिखे।


Priyanka Chopra family puts special screening at home actress react on it

हेड्स ऑफ स्टेट
– फोटो : एक्स


परिवार के काम से खुश हुईं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा ने इस लम्हे को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा ‘जब आपका परिवार फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखे। मैं आप सभी लोगों को याद कर रही हूं।’ 

मनी कंट्रोल से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ काम करने के बारे में बताया कि यह ‘जबरदस्त’ था। उन्होंने उनके साथ काम करते हुए अजीब नहीं महसूस किया।


Priyanka Chopra family puts special screening at home actress react on it

हेड्स ऑफ स्टेट
– फोटो : एक्स



Priyanka Chopra family puts special screening at home actress react on it

हेड्स ऑफ स्टेट
– फोटो : एक्स


दर्शकों ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ

फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ को जिन लोगों ने स्पेशल स्क्रीनिंग के जरिए देखा, उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा है। कई एक्स यूजर्स ने फिल्म को अच्छा बताया है और इसमें प्रियंका चोपड़ा की आदाकारी की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा ‘हेड्स ऑफ स्टेट को केवल प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बचाया है। जॉन सीना और इदरीस एल्बा ने भी अच्छा काम किया है लेकिन उनका कम योगदान है।’




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *