Jailer: अब इस देश में धमाल मचाएगी रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’, 20 साल पहले आई ‘मुथु’ भी कर चुकी है छप्परफाड़ कमाई

Jailer: अब इस देश में धमाल मचाएगी रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’, 20 साल पहले आई ‘मुथु’ भी कर चुकी है छप्परफाड़ कमाई



1 of 5

जेलर
– फोटो : यूट्यूब




Trending Videos

Superstar Rajinikanth Jailer Set for Japan Release deets Inside

2 of 5

जेलर-नेल्सन दिलीपकुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम

जापान में रिलीज होगी जेलर

रजनीकांत की लोकप्रियता जापान में काफी ज्यादा है। साल 1995 में आई उनकी फिल्म ‘मुथु’ की वजह से वह वहां काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं।  ‘मुथु’ जापान में एक बड़ी हिट बनी थी। यह फिल्म तब तक दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए जापान में सबसे बड़ी हिट रही, जब तक कि 2022 में ‘आरआरआर’  ने इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ जापान के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए  21 फरवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है।

Chhaava: छावा पर फिदा हुए फैंस; विक्की कौशल और मेकर्स से कर दी बड़ी डिमांड


Superstar Rajinikanth Jailer Set for Japan Release deets Inside

3 of 5

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का एक सीन
– फोटो : सोशल मीडिया

विदेश में कर चुकी हैं जबर्दस्त कमाई

‘जेलर’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन जबर्दस्त कमाई की थी। इसके ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर अयंगारन इंटरनेशनल के अनुसार फिल्म ने पहले दिन ही 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी के साथ यह रजनीकांत के करियर का सबसे बड़ा पहले दिन का कलेक्शन था।


Superstar Rajinikanth Jailer Set for Japan Release deets Inside

4 of 5

जेलर में मोहनलाल
– फोटो : इंस्टाग्राम

कई सुपरस्टार आए थे नजर

इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार, बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और तेलुगु तथा तमिल सिनेमा के अन्य प्रमुख अभिनेता भी नजर आए थे। फिल्म की संगीत जबर्दस्त हिट रहा था। खासतौर पर ‘कवाला’ गाने को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।


Superstar Rajinikanth Jailer Set for Japan Release deets Inside

5 of 5

जेलर 2 टीजर
– फोटो : वीडियो ग्रैब

सीक्वल पर चल रहा काम

‘जेलर’ की सफलता के बाद सन पिक्चर्स ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है। फिल्म में अनिरुध रविचंदर फिर से संगीत देंगे। वहीं, नेल्सन दिलीपकुमार इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। हाल ही में इसके सीक्वल का एक टीजर भी रिलीज किया गया था।

संबंधित वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *