अभिनेत्री करीना कपूर के आज बॉलीवुड में 25 साल पूरे हो गए हैं। करीना ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। आज 25 साल बाद करीना इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं। वो अपने वक्त में इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक रही हैं। आज बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे होने पर अब करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है।
Trending Videos
करीना ने शेयर की पहली फिल्म से जुड़ी तस्वीरें
बॉलीवुड में करीना कपूर का सफर अब 25 साल का हो चुका है। इस मौके पर करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट किया है। इस पोस्ट में करीना ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में करीना अपने डेब्यू को-एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। जबकि कुछ फोटोज में वो अकेले नजर आ रही हैं।
करीना ने लिखा- ‘25 साल…’
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में ज्यादा कुछ नहीं लिखा है। करीना ने कैप्शन में सिर्फ लिखा, ‘25 साल और हमेशा के लिए…’ इसके साथ ही करीना ने कुछ एक इमोजी का इस्तेमाल किया है। जिनमें रेड हार्ट और इनफिनिटी का साइन शामिल है।