साउथ अभिनेता धनुष की आगामी फिल्म ‘कुबेर’ का पहला गाना ‘पोइरा मामा’ रिलीज हो चुका है, जिसमें धनुष का डांस देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। इस गाने को एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया गया है।
टीम ने आधिकारिक तौर पर पहले सिंगल “पोइरा मामा” की रिलीज के साथ फिल्म का प्रमोशन आज शुरू कर दिया है। धनुष ने गाने “पोइरा मामा” को खुद तेलुगु भाषा में गाकर फैंस को खुश कर दिया है। इस गाने को देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। इस गाने के बोल को भास्कर भटला ने लिखा है।
इस गाने की गंभीर थीम के बावजूद, यह ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है। इस गाने को जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में धनुष के डांस मूव्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘पूरी तरह ऊर्जा से भरा हुआ”, एक और फैन ने लिखा, ”भाई तुमने फिर से धमाल मचा दिया”