सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन में भी स्मृति ईरानी तुलसी के रोल में नजर आएंगी। 25 साल पहले इस सीरियल ने टीवी पर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, साथ ही कुछ एपिसोड सीरियल में ऐसे भी रहे, जिन्हें देखकर दर्शकों को सदमा लगा। इस सीरियल के फैंस के तो होश ही उड़ गए। जानिए, पुराने सीरियल के उन चर्चित एपिसोड्स के बारे में।
Trending Videos
2 of 6
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
तुलसी के पति मिहिर की मौत ने दिया दर्शकों को झटका
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शुरुआत मिहिर और तुलसी की प्रेम कहानी से होती है। आगे चलकर इनकी शादी हो जाती है। मिहिर (अमर उपाध्याय) और तुलसी (स्मृति ईरानी) की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिर एक एपिसोड ऐसा आया, जब मिहिर का एक्सीडेंट हो गया, इसमें मिहिर की मौत दिखाई गई। यह एपिसोड देखकर महिला दर्शकों का बुरा हाल हुआ। इस एपिसोड ने टीआरपी के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे। मिहिर की मौत और उसके बाद के एपिसोड को लगभग 27 की टीआरपी मिली थी। यह टीआरपी एक रिकॉर्ड है।
3 of 6
मिहिर के किरदार में नजर आए रोनित रॉय
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
मिहिर और मंदिरा के अफेयर का जब तुलसी को पता चला
आगे चलकर सीरियल में मिहिर का किरदार अमर उपाध्याय की बजाय रोनित रॉय ने निभाया। रोनित ने जब मिहिर का रोल किया, उसका एक्सट्रा रिश्ता मंदिरा से भी दिखाया गया। इस बात का पता जब तुलसी को चला तो उसका दिल टूट गया। लेकिन आगे चलकर पता चला कि मिहिर सिर्फ मंदिरा की मदद कर रहा था, जबकि मंदिरा ने उसे धोखे से अपने करीब रखा था।
4 of 6
तुलसी के बेटे अंश के रोल में दिखे आकाशदी सहगल
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
अपने ही बेटे अंश को तुलसी ने मारी गोली
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में सबसे बड़ा ट्विस्ट अंश की मौत थी। अंश तुलसी का छोटा बेटा था। तुलसी ही अंश को गोली मारती है क्योंकि उसने नंदिनी के साथ जबरदस्ती की थी। अपने बेटे के गलत काम को भी तुलसी माफ नहीं करती है।
5 of 6
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी की सास सविता के रोल में अपरा मेहता
– फोटो : अमर उजाला
सास सविता के कहने पर तुलसी ने उन्हें वेंटिलेटर से हटाया
सीरियल में एक एपिसोड ऐसा भी आया, जब तुलसी की सास सविता वेंटिलेटर पर होती है, उसे बहुत दर्द और तकलीफ है। ऐसे में वह तुलसी से कहती है कि उसे मुक्ति दे दे, उसका वेंटिलेटर बंद कर दे। अपनी सास की बात तुलसी मानती है। इस तरह सीरियल में सविता की मौत हो जाती है। यह एपिसोड भी दर्शकों को झकझोर देने वाला था।