Lucifer Re-Release: L2 से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगा लूसिफर का भाग एक, मोहनलाल-पृथ्वीराज के फैंस उत्साहित

Lucifer Re-Release: L2 से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगा लूसिफर का भाग एक, मोहनलाल-पृथ्वीराज के फैंस उत्साहित



मोहनलाल की फिल्म लूसिफर, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया था, एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म इसके सीक्वल एल2: एम्पुरान से पहले दोबारा रिलीज की जा रही है। लूसिफर पहली बार 2019 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म उस समय सुपरहिट हुई थी।




Trending Videos

Lucifer Re Release Date Confirm Mohanlal Prithiviraj Sukumaran Movie To Hit Screens Ahead Of Its Sequel

2 of 5

20 मार्च, 2025 को दोबारा रिलीज होगी लूसिफर
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal


लूसिफर मलयालम सिनेमा की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है, जो फिर से बड़े पर्दे पर रीलीज होगी। यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मोहनलाल का दमदार किरदार लोगों को बेहद पसंद आया था। 

 


Lucifer Re Release Date Confirm Mohanlal Prithiviraj Sukumaran Movie To Hit Screens Ahead Of Its Sequel

3 of 5

एल2: एम्पुरान 27 मार्च को रिलीज होने वाली है
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal


लूसिफर को दोबारा 20 मार्च, 2025 को रिलीज होगी ताकि दर्शक सीक्वल एल2: एम्पुरान से पहले इसे फिर से देख सकें। एल2: एम्पुरान 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी और ट्रेलर शेयर किया है। 

 


Lucifer Re Release Date Confirm Mohanlal Prithiviraj Sukumaran Movie To Hit Screens Ahead Of Its Sequel

4 of 5

एल2: एम्पुरान की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां लूसिफर खत्म हुई थी
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal


एल2: एम्पुरान की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां लूसिफर खत्म हुई थी। बहरहाल, मोहनलाला के फैंस के लिए एक साथ उनकी दो फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलेगा। पहले लूसिफर और फिर लूसिफर 2। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ट्रेलर लॉन्च से पहले न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में फिल्म का एक प्रोमो दिखाया गया। जानकारी के मुताबिक वहां 300 से ज्यादा लोग जमा हुए थे। इस फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज, टोविनो थॉमस, मंजू वॉरियर, अभिमन्यु सिंह, जेरोम फ्लिन, इंद्रजीत सुकुमारन और सूरज वेंजरमूडु जैसे कलाकारल नजर आएंगे। 


Lucifer Re Release Date Confirm Mohanlal Prithiviraj Sukumaran Movie To Hit Screens Ahead Of Its Sequel

5 of 5

एल2: एम्पुरान, 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal


न्यूयॉर्क में हुए इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। वीडियो में मोहनलाल के फैंस सफेद शर्ट और धोती में नजर आए। कई फैंस ने मोहनलाल का फेस मास्क भी पहन रखा था। टाइम्स स्क्वायर की स्क्रीन पर मोहनलाल का किरदार सामने आया तो, फैंस सीटियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। उनका नाम स्क्रीन पर दिखते ही वहां मौजूद लोग खुशी से शोर मचाते दिखे।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *