हाल ही में कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की मौत हो गई। उनके घर वालों ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स कम हो गए थे इससे वह चिंतित थीं, इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली। इस पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा ‘यह कुछ ऐसा है, जिसे देखकर मुझे बहुत डर लगता था कि बहुत से लोग इसके प्रति जुनूनी हैं। डर है कि एक दिन ऐसा आएगा जब सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या जीने की चाहत को दबा देंगी’। तापसी पन्नू के अलावा बॉलीवुड के कई दूसरे कलाकारों ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपनी राय रखी है, आइए जानते हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने खुलकर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की है। एक बार वह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया है कि 2015 में उनके मन में कई बार आत्महत्या करने का ख्याल आया। दीपिका पादुकोण ने इस बात पर जोर दिया कि मानसिक बीमारी को कलंकमुक्त किया जाना चाहिए। लोगों से मदद मांगनी चाहिए।
वरुण धवन
वरुण धवन उस वक्त अवसाद में आ गए थे जब उन्होंने फिल्म ‘बदलापुर’ में एक साइको की भूमिका निभाई थी। वरुण धवन ने माना कि पहले उन्होंने अपनी चिंता को नजरअंदाज किया बाद में उन्होंने मदद मांगी। अवसाद पर काबू पाने के लिए उन्होंने ध्यान जैसी थेरेपी का सहारा लिया।