{“_id”:”6786b325d6161ed86d0a2944″,”slug”:”ott-release-january-2025-r-madhavan-upcoming-movie-hisaab-barabar-stream-on-zee-5-check-details-2025-01-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”OTT Release: स्कैमर्स की अब नहीं खैर, राधे मोहन करेंगे सबकी खटिया खड़ी; इस ओटीटी पर देखें आर माधवन की फिल्म”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
हिसाब बराबर मूवी सीन – फोटो : यूट्यूब
विस्तार
अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ में खूंखार तांत्रिक की भूमिका अदा करने के बाद आर माधवन अब स्कैमर्स का सफाया करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में एक इमनादार रेलवे टीटीई राधे मोहन शर्मा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो धोखेबाजों की धोखाधड़ी को उजागरे करने की कसम खा चुके हैं। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित यह फिल्म जनवरी 2025 में ओटीटी पर रिलीज होगी।
Trending Videos
‘हिसाब बराबर’ कब और कहां होगी रिलीज?
आर माधवन की यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को डिजिटल रूप से रिलीज होने वाली है। यह हिंदी, तमिल और तेलुगु में जी5 पर उपलब्ध होगी। हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की और ट्रेलर को ट्विटर पर एक कैप्शन के साथ साझा किया। इसमें लिखा है, “सिस्टम हिलने वाला है, घोटालेबाज डरने वाले हैं! अब एक आम आदमी करेगा हिसाब बराबर।”
फिल्म की कहानी राधे मोहन शर्मा पर केंद्रित है, जिसका किरदार आर माधवन ने निभाया है। वह एक ईमानदार रेलवे टिकट चेकर है, जिसे अपने बैंक खाते में एक छोटी सी गड़बड़ी का पता चलता है। यह मामूली सी गलती उसे मिकी मेहता नामक एक भ्रष्ट बैंकर द्वारा रची गई एक बड़े फाइनेंशियल स्कैम का पता लगाने में मदद करती है, जिसका किरदार नील नितिन मुकेश ने निभाया है। जैसे-जैसे माधवन का किरदार इस स्कैम के जड़ तक पहुंचता है, वह अपने परिवार को भी खतरे में डाल देता है।
फिल्म में आर माधवन, नील नितिन मुकेश, रश्मि देसाई, कीर्ति कुल्हारी, इमरान हसनी, इश्तियाक खान, सचिन विद्रोही और महेंद्र राजपूत जैसे कलाकार शामिल हैं। इसे जियो स्टूडियो और एसपी सिनेकॉर्प के बैनर तले ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।