Priyanka Chopra: ‘कुंवारी पत्नी’ वाले बयान पर प्रियंका चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ऑनलाइन सावधान रहें

Priyanka Chopra: ‘कुंवारी पत्नी’ वाले बयान पर प्रियंका चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ऑनलाइन सावधान रहें



सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा ने मर्दों को यह नसीहत दी है कि वह पत्नी को ढूंढते समय कुंवारेपन पर ध्यान न दें। हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने इस बात से इंकार किया है। उनके मुताबिक उन्होंने ऐसी बात नहीं कही है। उन्होंने इस पोस्ट को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी कंटेट सिर्फ इसलिए असली नहीं हो जाता कि वह ऑनलाइन वायरल है।




Trending Videos

Priyanka Chopra reaction on dont look for virgin wife remark

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम @priyankachopra


प्रियंका ने दी दी सलाह

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई पेश करते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने उस लिंक को पोस्ट किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कुंवारेपन को लेकर बात कही है। पोस्ट में लिखा है कि प्रियंका ने कहा है ‘कुंवारी दुल्हन न ढूंढें। अच्छी आदत वाली दुल्हन ढूंढें। क्योंकि कुंवारापन एक रात में खत्म हो जाता है और अच्छी आदत हमेशा रहती है।’


Priyanka Chopra reaction on dont look for virgin wife remark

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम @priyankachopra



Priyanka Chopra reaction on dont look for virgin wife remark

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम-@priyankachopra


प्रियंका ने लोगों को दी नसीहत

प्रियंका चोपड़ा ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चीजों को देखते वक्त बहुत सावधान रहें। इंटरनेट पर मौजूद हर चीज पर भरोसा न करें। हर लिंक भरोसेमंद नहीं होती। यकीन करने से पहले इसे चेक करें। इस तरह के कंटेट पर भरोसा न करें। हर चीज पर भरोसा न करें और ऑनलाइन सेफ रहें। 


Priyanka Chopra reaction on dont look for virgin wife remark

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @jerryxmimi


प्रियंका का वर्कफ्रंट

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आएंगी। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर 2 जूलाई को रिलीज होगी। फिल्म में अमेरिका के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बारे में दिखाया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *