{“_id”:”67b33500b89fe2cac00b4b97″,”slug”:”gaurav-taneja-defends-ranveer-allahbadia-on-indias-got-latent-controversy-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ranveer Allahbadia: पहले हुए नाराज, अब रणवीर के साथ आए गौरव तनेजा; पुलिस पर निकाली भड़ास”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
रणवीर गौरव – फोटो : इसंटाग्राम
विस्तार
यूट्यूबर गौरव तनेजा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की थी। इस विवाद पर गौरव तनेजा ने रणवीर को लेकर अपना नजरिया बदला है। उन्होंने कहा है कि रणवीर को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। गौरव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि वह खुश हैं कि लोग एक साथ हैं और रणवीर के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लेकिन ऐसा महसूस हो रहा है कि उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।
वीडियो में गौरव ने कहा है ‘जब शुरू में यह विवाद पैदा हुआ तो मुझे लगा कि इस देश के युवाओं में थोड़ी सी समझदारी बची है, सभी लोग बेवकूफ नहीं है। मुझे लगा कि जब उनकी परंपरा और संस्कृति की बात आएगी तो वह लड़ेंगे, जो कि सही है। शो में बहुत सी बकवास बातें कही गईं। ऐसे नहीं होना चाहिए था। लेकिन अब क्या हो रहा है?’
यूट्यूबर ने कई लोगों को समन भेजे जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा ‘मैं कह रहा हूं कि आप जाएं और सुंदर पिचई को ढूंढें। जब आप अभद्र भाषा वाली वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हो, तो क्या इसे पकड़ने का कोई तरीका नहीं है? आप सुंदर पिचई को क्यों नहीं पकड़ते? क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते। आप सिर्फ कमजोर लोगों को पकड़ सकते हो।’ उन्होंने कहा कि ‘अब हर कोई देख रहा है कि क्या हो रहा है। यह वह लोकतंत्र नहीं है, हम जिसके लिए वोट करते हैं।’
ख्याल रहे कि समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतियोगी के मां-बाप पर अभद्र टिप्पणी की। इस पर दर्शक नाराज हो गए। कई लोगों ने रणवीर के खिलाफ पुलिस केस कर दिया। मामला जब ज्यादा आगे बढ़ा तो समय रैना ने इस शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए। रणवीर इलाहादिया ने इस मामले में माफी मांगी है। पुलिस ने इस मामले में रणवीर को 24 फरवरी से पहले उपस्थित होने को कहा है।