1 of 1
शिव राजकुमार
– फोटो : एक्स: nimmashivarajkumar
अभिनेता और फिल्म निर्माता शिव राजकुमार ने अपने कैंसर के सफल उपचार के बाद फैंस और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने फैंस को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं। कन्नड़ फिल्म उद्योग के पसंदीदा सितारों में से एक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट भावनात्मक वीडियो साझा की है।
अभिनेता ने साझा किया भावनात्मक वीडियो
अभिनेता शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में अपने ठीक होने के अनुभव को प्रशंसकों और परिवार के साथ साझा किया। उन्होंने कहा, “नमस्कार और आपको नववर्ष की शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य के सफर के बारे में बात करना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। अभिनेता ने बताया कि इलाज से पहले वह डरे हुए थे, लेकिन उनके प्रशंसकों, परिवार और चिकित्सा टीम के समर्थन ने उन्हें इससे लड़ने की ताकत दी।
Mufasa Collection Day 13: डबल हुई मुफासा की रफ्तार, जानिए 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कितना कलेक्शन
शिवराजकुमार की कहानी उनकी जुबानी
दक्षिण भारतीय अभिनेता शिवराजकुमार ने वीडियो में बताया, “मैं पहले भी डरा हुआ था, लेकिन प्रशंसकों, रिश्तेदारों, को-स्टार्स और डॉक्टरों, खासकर डॉ. शशिधर जिन्होंने मेरा इलाज किया और नर्सों ने मुझे मजबूत बनाया। मैंने कीमोथेरेपी करवाई और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं कैसे मैनेज कर पाया, लेकिन अंत में, जब मैं मियामी में इलाज के लिए जाने के लिए तैयार हुआ, तब भी मैं डरा हुआ था। हालांकि, मेरे दोस्त, परिवार और प्रियजन मेरे साथ थे।”
ನಿಮ್ಮೆಲ್ಲರ ಪ್ರೀತಿ, ಆಶೀರ್ವಾದಕ್ಕೆ ನಾನು ಚಿರಋಣಿ
ಹೊಸ ವರ್ಷದ ಹಾರ್ದಿಕ ಶುಭಾಶಯಗಳು! #2025 pic.twitter.com/4oyg2uXfjg
— DrShivaRajkumar (@NimmaShivanna) January 1, 2025
इलाज के दौरान सपोर्ट करने वालों का किया शुक्रिया अदा
अभिनेता ने अपने इलाज के दौरान उनके साथ खड़े रहने वालों का शुक्रिया अदा किया, जिसमें उनकी पत्नी गीता भी शामिल हैं, जो हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहीं। राजकुमार ने कहा, “मेरी चचेरी बहन, पत्नी गीता, प्रशांत, मेरी दोस्त अनु और मधु बंगरप्पा ने मेरा बहुत ख्याल रखा। मियामी कैंसर सेंटर के डॉक्टर और पूरा स्टाफ बेहद सहयोगी था।” दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के बड़े भाई शिवराजकुमार दशकों से कन्नड़ फिल्म उद्योग में एक प्रमुख हस्ती रहे हैं। उनके ठीक होने की खबर से उनके प्रशंसकों में अपार खुशी है, जो उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे।
Diljit Dosanjh: प्रधानमंत्री मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, पीएम ने थपथपाई पीठ, सिंगर बोले यादगार पल