Special OPS 2: देश के साइबर क्राइम के अधिकारियों से मिले हिम्मत सिंह, स्पेशल ऑप्स 2 की टीम की हुई खास मुलाकात

Special OPS 2: देश के साइबर क्राइम के अधिकारियों से मिले हिम्मत सिंह, स्पेशल ऑप्स 2 की टीम की हुई खास मुलाकात


नीरज पांडे द्वारा निर्मित आगामी वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चा में बने हुई है। फैंस इस सीरीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान सीरीज की कास्ट इसके प्रमोशन में जुटी है। इस बीच सीरीज के रिलीज से पहले अब ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की पूरी कास्ट गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर पहुंची और वहां के लोगों से मुलाकात की।

Trending Videos

सामने आया मुलाकात का वीडियो

‘स्पेशल ऑप्स 2’ की पूरी टीम का साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर के अधिकारियों से मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सीरीज की कास्ट और क्रू के मेंबर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सीरीज के मुख्य अभिनेता केके मेनन और परमीत सेठी के साथ निर्देशक शिवम नायर और 14C के सीईओ राजेश कुमार और 14C के निदेशक रूपा एम और निशांत कुमार नजर आ रहे हैं।

स्पाई-थ्रिलर है ‘स्पेशल ऑप्स 2’

‘स्पेशल ऑप्स 2’ एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है। इससे पहले इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं। जिनमें दूसरा पार्ट पहले पार्ट का स्पिन ऑफ था। इस तरह से अब ये ‘स्पेशल ऑप्स 2’। इससे पहले आए दोनों ही पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब दर्शक इस तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में केके मेनन प्रमुख भूमिका में हैं जो रॉ के अधिकारी हिम्मत सिंह के किरदार में नजर आए हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः Special ops 2: सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की रिलीज डेट बदली, जानें कब दे रही दस्तक?

18 जुलाई को रिलीज होगी सीरीज

‘स्पेशल ऑप्स 2’ पहले 11 जुलाई को रिलीज होना था। लेकिन मेकर्स ने अचानक इसकी रिलीज को आगे बढ़ दिया। अब ये सीरीज 18 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी एआई के बढ़ते खतरे पर आधारित है। जिसमें साइबर अपराध समेत एआई के बढ़ते इस्तेमाल से होने वाले खतरों को दिखाया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *