Sunny Deol: खेतों में बैसाखी की तैयारी कर रहे हैं सनी देओल, फैंस को दिखाई झलक, बोले- ‘जाट खेतों के…’

Sunny Deol: खेतों में बैसाखी की तैयारी कर रहे हैं सनी देओल, फैंस को दिखाई झलक, बोले- ‘जाट खेतों के…’



1 of 5

सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम

‘गदर’ अभिनेता सनी देओल ने खेतों से अपनी तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया कि वे बैसाखी की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही पोस्ट में उन्होंने अपनी फिल्म जाट का भी जिक्र किया है। सनी देओल की इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। 




Trending Videos

Sunny Deol is preparing for Baisakhi in the fields showed a glimpse to the fans said Jaat is on fields

2 of 5

सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम

सनी देओल कर रहे बैसाखी की तैयारी

सनी देओल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह व्हाइट शर्ट और पैंट के साथ कैप पहने नजर आ रहे हैं। फोटो में उन्हें खेतों में देखा जा सकता है। कैप्शन में जाट खेतों के बीच तैयारी कर रहे हैं बैसाखी की। पोस्ट पर फैंस ने फिल्म रिलीज को लेकर उत्सुकता जाहिर की है।


Sunny Deol is preparing for Baisakhi in the fields showed a glimpse to the fans said Jaat is on fields

3 of 5

सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम

सनी देओल की आगामी फिल्में

सनी देओल की आगामी फिल्मों के बारे में बात करें तो वे लाहौर 1947, रामायण, जाट, गदर 3, बाप, अपने 2, सूर्या और जन्मभूमि में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म जाट को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है।

 


Sunny Deol is preparing for Baisakhi in the fields showed a glimpse to the fans said Jaat is on fields

4 of 5

सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम

‘गदर 2’ से की दमदार वापसी

सनी देओल ने गदर 2 फिल्म से दमदार वापसी की। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा जैसे सितारे भी नजर आए। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था।  


Sunny Deol is preparing for Baisakhi in the fields showed a glimpse to the fans said Jaat is on fields

5 of 5

घातक
– फोटो : यूट्यूब

सनी देओल की फिल्म होगी री-रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1996 में आई फिल्म ‘घातक’ के जबर्दस्त एक्शन, दिल छूने वाली कहानी और खासकर सनी देओल की दमदार एक्टिंग के लिए इसे हमेशा याद किया जाता है।  गदर 2 (2023) की शानदार सफलता के बाद सनी देओल के पुराने काम को लेकर लोगों में उनके पिछले काम को देखने की एक नई रुचि जागी है। इसी वजह से फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *