अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी ओर दिग्गज अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन खान ने अपने माता-पिता की शादी की 59वीं सालगिरह का जश्न मनाया है। इस मौके पर सुजैन खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें उनके माता-पिता और उनका परिवार नजर आ रहा है। वीडियो के साथ सुजैन ने एक प्यारा सा नोट भी अपने पैरेंट्स के लिए लिखा है।
सुजैन ने लिखा दिल छू लेना वाला पोस्ट
सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम एक एडिटेड वीडियो साझा किया है। जिसमें उनके माता-पिता के बीच का प्यार देखने को मिल रहा है। अपने माता-पिता के साथ बिताए पलों को याद करते हुए इस वीडियो के साथ सुजैन ने एक प्यारा सा लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। इस नोट में सुजैन ने लिखा, “दो खूबसूरत लोगों ने 59 साल पहले एक प्रेम कहानी शुरू की थी। फिर सबसे दिलदार लोगों का एक पूरा समूह बनाया।
View this post on Instagram
A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)
हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यारे मम्मी-पापा। हम लोग जो कुछ भी हैं, आप दोनों की ही वजह से हैं। मैं आपका साथ पाकर और आपका एक हिस्सा बनकर वाकई में काफी खुश और धन्य हूं। करुणा, शक्ति, एकजुटता, ईमानदारी, अनुग्रह और ढेर सारा प्यार। हम आपको शब्दों और अभिव्यक्ति से ऊपर उठकर प्यार करते हैं। हम हमेशा अपने खूबसूरत खान कबीले की आपकी मशाल को आगे बढ़ाएंगे।” इसके साथ ही सुजैन ने कई सारे इमोजी और हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
यह खबर भी पढ़ें: Don 3: ‘डॉन 3’ की कास्ट में बड़ा बदलाव, कियारा की जगह अब ये अभिनेत्री बनेगी रणवीर सिंह की हीरोइन !
1966 में हुई थी संजय खान और जरीन की शादी
संजय खान और जरीन कतरक ने साल 1966 में शादी की थी। कपल के चार बच्चे हैं। जिनमें फराह खान अली, सिमोन अरोरा, सुजैन खान और जायद खान शामिल हैं।