Thug Life: ‘ठग लाइफ’ की टीम ने खास अंदाज में सीएसके को दीं शुभकामनाएं, मोशन पोस्टर ने फैंस के बीच बढ़ाई हलचल

Thug Life: ‘ठग लाइफ’ की टीम ने खास अंदाज में सीएसके को दीं शुभकामनाएं, मोशन पोस्टर ने फैंस के बीच बढ़ाई हलचल



तमिल सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। फिल्म के निर्माताओं ने अपने प्रचार अभियान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जोड़कर दर्शकों का ध्यान खींचने का अनोखा तरीका अपनाया है। हाल ही में फिल्म की टीम ने एक मोशन पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को उनके पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।




Trending Videos

Thug Life Team Motion Poster Featuring Kamal Haasan MS Dhoni STR Ruturaj Gaikwad to Wish CSK

2 of 5

ठग लाइफ
– फोटो : इंस्टाग्राम @rkfioffl


मणिरत्नम ने किया फिल्म का निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक मणित्नम ने किया है। जबकि इसकी कहानी उन्होंने कमल हासन के साथ मिलकर लिखी है। ‘ठग लाइफ’ एक रोमांचक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो मणिरत्नम और कमल हासन को उनकी यादगार फिल्म नायकन (1987) के बाद फिर से एक साथ ला रही है। 


Thug Life Team Motion Poster Featuring Kamal Haasan MS Dhoni STR Ruturaj Gaikwad to Wish CSK

3 of 5

ठग लाइफ
– फोटो : इंस्टाग्राम: @ikamalhaasan


ये सितारे भी हैं मौजूद 

फिल्म का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर किया है। इसमें सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज जैसे कई मशहूर कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में संगीत एआर रहमान का है। वहीं, सिनेमाटोग्राफी रवि के चंद्रन ने संभाली है। यह फिल्म इस साल 5 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Thug Life Team Motion Poster Featuring Kamal Haasan MS Dhoni STR Ruturaj Gaikwad to Wish CSK

4 of 5

ठग लाइफ
– फोटो : एक्स


मोशन पोस्टर ने मचाई हलचल

हाल ही में ‘ठग लाइफ’ के निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें कमल हासन और सिलंबरासन टीआर नजर आए। पोस्टर की टैगलाइन थी- “वन रूल नो लिमिट्स।” इसमें फिल्म की कहानी की हल्की सी झलक दिखाई दी। इसके बाद टीम ने सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें सिनेमा और क्रिकेट की दुनिया को जोड़ा गया। पोस्ट का कैप्शन था, “द रोअर ऑफ लॉयंस, द रूल ऑफ ठग्स”। इसमें कमल हासन के साथ एमएस धोनी और सिलंबरासन टीआर के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को दिखाया गया है।


Thug Life Team Motion Poster Featuring Kamal Haasan MS Dhoni STR Ruturaj Gaikwad to Wish CSK

5 of 5

ठग लाइफ
– फोटो : सोशल मीडिया


पहला गाना जल्द होगा रिलीज

क्रिकेट और सिनेमा के प्रशंसकों ने इस अनोखे मेल की खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर के साथ फिल्म के पहले गाने की रिलीज का हिंट भी दिया गया है। इससे फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। इससे पहले मणिरत्नम, कमल हासन और एआर रहमान का एक वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें तीनों ने फिल्म के संगीत पर काम करने की बात कही थी। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *