‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्ध हुईं टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अपने दोनों बेटों का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया। उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो शेयर किया, जिसमें पार्टी की शानदार झलक देखने को मिली। सेलेब्स और फैंस उर्वशी के दोनों बेटों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं और उर्वशी को सबसे अच्छी मां का टैग दे रहे हैं।
दोनों की हंसी कभी कम न हो-उर्वशी
उर्वशी ने आगे लिखा, ‘आपका बंधन हमेशा मजबूत रहे, आपकी हंसी कभी कम न हो, और आपका जीवन अंतहीन खुशी और रोमांच से भरा रहे। जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे सितारे @sagardholakia @kshitijdholakia आप दोनों मेरी धूप, मेरी खुशी, मेरे दिल के दो खूबसूरत टुकड़े हैं। आपको साथ-साथ बढ़ते देखना मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मैं आप दोनों से बेइंतहा प्यार करता हूं। आप हमेशा अच्छे दोस्तों से घिरे रहें, जो आपको ऊपर उठाते हैं, आपके साथ हमेशा हंसते हैं और जीवन के हर मौसम में आपके साथ चलते हैं।’
उर्वशी की पर्सनल लाइफ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने 16 साल की उम्र में शादी की थी, लेकिन 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया। उनके दो जुड़वां बेटे हैं, जिनका नाम क्षितिज और सागर है। शादी के बाद, उर्वशी ने अपने बेटों का अकेले ही पालन पोषण किया।