1 of 5
साल 2000 के फेमस टीवी सीरियल्स की फेमस वैंप
– फोटो : अमर उजाला
साल 2000 का समय टीवी की दुनिया के लिए बदलाव का दौर था, इस समय टीवी सीरियल्स में फैमिली ड्रामा खूब नजर आया। इन्हीं सीरियल्स के लीड एक्टर्स के अलावा वैंप का रोल निभाने वाली कई एक्ट्रेस अपने अंदाज? एक्टिंग स्टाइल के लिए खूब पॉपुलर हुईं। आज भी वैंप्स के ये किरदार और उन्हें निभाने वाले एक्ट्रेस दर्शकों के जेहन में बसी हुई हैं। जानिए, इन अदाकारों और उनके वैंप्स के रोल के बारे में? साथ ही अब ये कहां हैं? क्या कर रही हैं?

2 of 5
कोमोलिका के रूप में उर्वशी ढोलकिया
– फोटो : सोशल मीडिया
कसौटी जिंदगी की कोमोलिका
सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की लीड यानी प्रेरणा (श्वेता तिवारी) की जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करने का काम कोमोलिका बासु (उर्वशी ढोलकिया) करती थी। कोमोलिका इस सीरियल की वैंप थी। साल 2000 में इस सीरियल में जितनी चर्चा प्रेरण के रोल की हुई, उससे कहीं ज्यादा चर्चा कोमोलिका के रोल पर होती थी। कोमोलिका अपनी लट को उंगुलियों से घुमाते हुए डायलॉग बोला करती थी। साथ ही इस कैरेक्टर का ड्रेसअप, स्टाइल भी उन दिनों फैशन का हिस्सा बन गया था। अगर उर्वशी ढोलकिया की बात करें तो वह अभी भी एक्टिंग में एक्टिव हैं, फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आती हैं। लेकिन उर्वशी को आज भी फैंस कोमोलिका के नाम से ही पुकारते हैं।

3 of 5
अश्विनी कालेसकर
– फोटो : सोशल मीडिया
कसम से की जिज्ञासा
अश्विनी कालेसकर ने भी कसम से सीरियल में जिज्ञासा का रोल किया था। यह भी एक खतरनाक किस्म का वैंप वाला रोल रहा। यह किरदार अपनी ही भाभी की जिंदगी में तकलीफ बढ़ाने का काम करता था। अश्विनी कोलसकर को भी इस रोल में खूब पॉपुलैरिटी मिली। वह अब फिल्मों में कॉमिक, नेगेटिव, पॉजिटिव सभी तरह के किरदार करती हैं।

4 of 5
सुधा चंद्रन ने निभाया था रमोला सिकंद का रोल
– फोटो : सोशल मीडिया
कहीं किसी रोज की रमोला सिकंद
क्लासिकल डांसर सुधा चंद्रन ने जब टीवी पर सीरियल ‘कहीं किसी रोज’ में रमोला सिकंद का रोल किया था, तो यह किरदार एक आइकोनिक वैंप का रोल बन गया। अपनी ही बहू को दुख देने वाली रमोला सिकंद के किरदार से दर्शकों को नफरत हो गई। सुधा चंद्रन का लंबी बिंदी वाला लुक भी उस समय काफी फेमस हुआ। इन दिनों भी सुधा चंद्रन एक्टिंग, डांस की फील्ड में एक्टिव हैं। वह एक-दो साल पहले ‘नागिन’ सीरियल में भी नेगेटिव रोल निभाने के लिए चर्चा में आईं।

5 of 5
जया भट्टाचार्या ने निभाया पायल का रोल
– फोटो : सोशल मीडिया
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की पायल
जया भट्टाचार्य ने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे हिट सीरियल में पायल नाम का नेगेटिव रोल किया। यह किरदार हमेशा कोशिश करता रहा है कि लीड कैरेक्टर तुलसी को दुख दे सके। इसकी वजह यही रही कि तुलसी की शादी मिहिर से हुई। जबकि पायल, मिहिर से शादी करना चाहती थी। लंबे समय तक जया भट्टाचार्य ने पायल का नेगेटिव रोल निभाया। अब भी जया भट्टाचार्य सीरियल्स में पॉजिटिव, नेगेटिव रोल करती हैं। साथ ही वह फिल्मों में भी सहायक भूमिकाएं करती रहती हैं।