YJHD: कार्तिक आर्यन की फिल्म में कैमियो करेंगे ये जवानी है दीवानी के सितारे! फैंस को खास तोहफा देंगे करण जौहर

YJHD: कार्तिक आर्यन की फिल्म में कैमियो करेंगे ये जवानी है दीवानी के सितारे! फैंस को खास तोहफा देंगे करण जौहर



1 of 5

कार्तिक आर्यन-ये जवानी है दीवानी
– फोटो : इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की घोषणा कर दी है, जिससे प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। वैसे, निर्माताओं ने अभी तक मुख्य नायिका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री की घोषणा नहीं की है। हालांकि, खबर आ रही है कि में शरवरी वाघ मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। वहीं, इस बीच फिल्म के कलाकारों को लेकर एक और दिलचस्प खबर आ रही है।




Yeh Jawaani Hai Deewani stars deepika ranbir cameo in kartik aaryan karan tu meri main tera main tera tu meri

2 of 5

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’
– फोटो : इंस्टाग्राम

इन सितारों का फिल्म में होगा कैमियो

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में ‘ये जवानी है दीवानी’ के सितारे कैमियो करते नजर आएंगे। सभी मुख्य कलाकार एक खास भूमिका के लिए फिल्म में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है और ‘ये जवानी है दीवानी’ की तर्ज पर है। ऐसे में निर्माता विशेष प्रस्तुतियों के लिए मूल सितारों को लाने पर विचार कर रहे हैं।


Yeh Jawaani Hai Deewani stars deepika ranbir cameo in kartik aaryan karan tu meri main tera main tera tu meri

3 of 5

करण जौहर
– फोटो : इंस्टाग्राम @ karanjohar

इन मुद्दों पर काम कर रहे निर्माता

रिपोर्ट्स में आगे यह भी बताया गया है कि भले ही ‘ये जवानी है दीवानी’ के सभी मुख्य कलाकार उपलब्ध न हों, लेकिन निर्माताओं ने उनमें से दो को इसका हिस्सा बनाने की कोशिश करेंगे। यह एक दिलचस्प कैमियो होगा, जो फिल्म को और खास बनाएगा। फिल्म में उन सितारों का कैमियो इस बात पर निर्भर करता है कि उन कलाकारों की तारीखें मेल खानी चाहिए। साथ ही लेखन प्रक्रिया के दौरान इस बात पर खास ध्यान दिया जाएगा कि उन सितारों का फिल्म में सहज परिचय होना चाहिए, न कि जबरदस्ती की भूमिका होनी चाहिए। इन सभी मुद्दों पर टीम ध्यान दे रही है।


Yeh Jawaani Hai Deewani stars deepika ranbir cameo in kartik aaryan karan tu meri main tera main tera tu meri

4 of 5

कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

आधिकारिक घोषणा का इंतजार

रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि केकलां निर्देशक समीर विद्वांस की फिल्म में अपने किरदारों को फिर से जीवंत करने की उम्मीद कर रहे हैं। इस बारे में ज्यादा कुछ साझा नहीं किया गया है, लेकिन इस खबर ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। हाल ही में ये जवानी है दीवानी भी सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है, जिसके बाद से इस फिल्म की यादें ताजा हो गई हैं। हालांकि, इन सितारों का ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कैमियो होने की खबर पर फिलहाल आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है।

Azaad-Rasha Thadani: कौन अभिनेत्रियां बन सकती हैं आजाद स्टार राशा थडानी की मेंटर, बोलीं- उनसे सीख सकती…..


Yeh Jawaani Hai Deewani stars deepika ranbir cameo in kartik aaryan karan tu meri main tera main tera tu meri

5 of 5

करण जौहर-कार्तिक आर्यन
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म का एलान

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने एक प्रोमो वीडियो के साथ अगली रोमांटिक-कॉम की घोषणा की। कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर करण जौहर की प्रतिक्रिया साझा की, जिसमें लिखा था, टपर शुभ मुहूर्त का समय निकला जा रहा है रे… रूमी का बेसब्री से इंतजार है। इस पर कार्तिक ने जवाब दिया, ‘इतना आसानी से थोड़ी मुंह दिखाई हो जाएगी।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *